संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान के चित्तौरगढ़ के मुख्य मन्दिरो की यात्रा

नमस्कार साथियों 🙏🏻 आज की यात्रा करीब एक महीने पूर्व ही नियोजित कर ली गयी थी आज की एक दिवसीय यात्रा परिवार सहित की गई है। यात्रा की शुरुवात सुबह 7 बजे की गई हम अपनी नई यात्रा साथी को पहली बार लेकर जा रहे है इससे पहले स्थानीय घुमक्कड़ी की गई थी जो कि 30 50 किलोमीटर के अंदर सम्पूर्ण हो जाती है पर यह यात्रा पहली यात्रा है जो एक दिवस में काफी लंबी होने जा रही है हम अपने गाव सिंदवन से सुबह 7 बजे रवाना हुए शुरुवाती रास्ता कच्चा है जो कि 6 माह बाद पूर्ण रूप से डामरीकरण कर दिया जाएगा इस कच्चे रास्ते की लंम्बाई लगभग 4 किलोमीटर है उसके बाद हमे टिपटॉप रोड मील जाती है यहां से नारायणगढ़ हमारे गाव का  थाना ओर न्यायालय स्थिति है यहां से बाए हाथ की तरफ 7 किलोमीटर चलने पर हमें इंदौर नयागांव रोड जो स्टेट हाइवे 31 है मील जाता है और जहां यह हमें मिलता है उस स्थान का नाम मल्हारगढ़ है जो कि हमारी तहसील है यहां से नीमच होते हुए नयागांव यहां टोल नाका है जहां 26 रुपये टोल के देकर हम आगे बढ़ते है यहां से नेशनल हाइवे 156 मिलता है लगभग 2 किलोमीटर चलने के बाद हम बायपास ले लेते है जिसपर 1 किलोमीटर पर फिर टोल मिल जाता